टॉडगढ़ जवाजा। बुधवार दोपहर 1बजे जानकारी अनुसार क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था की लापरवाही बच्चों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है। सारोठ चौराहे देवाता से लेकर ब्यावर तक और जवाजा से तारागढ़ मार्ग तक सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के छात्र हर रोज़ टैक्सियों की छत पर बैठकर सफर कर रहे हैं। टैक्सी चालकों द्वारा क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई जाती हैं और बच्चे मजबूरी में छत पर