बेरमो प्रखंड अंतर्गत बोकारो थर्मल के डीवीसी एडमिन ऑफिस को तालाबंद कर धरना पर बिजली उपभोक्ता बैठ गए है।सभी लोगो ने महंगी बिजली और स्मार्ट मीटर का विरोध कर रहे है।इस धरना का नेतृत्व बीजेपी नेता भरत यादव ने किया है।शुक्रवार समय लगभग एक बजे भरत यादव ने बताया कि डीवीसी की तानाशाही के खिलाफ जनता का सीधा ऐलान है।डीवीसी की मनमानी, महंगी बिजली और स्मार्ट मीटर थोपने।