अतरी थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने शादी की झांसा देकर एक युवती से बनाया अवैध संबंध । युवती 3 दिन से अतरी थाना क्षेत्र के तेतर पंचायत के चरवारा गांव में युवक के घर जाकर शादी करने की गुहार लगा रही है। लेकिन युवक के परिवारों ने उसे जान मारने की धमकी दे रहे हैं। आखिर में युवती ने हार मानकर शनिवार को लगभग 2 बजे अतरी थाना पहुंची और न्याय की गुहार लगाई।