सदर कोतवाली क्षेत्र के गौतम नगर में रविवार की देर रात हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस को तहरीर देते हुए महेश यादव पुत्र फूल सिंह ने बताया कि उनका बेटा रोहित राज कोल्ड चौराहा गया हुआ था। आरोप है वहां आशीष उर्फ भोला और उसके भाई राहुल ने उनके बेटे की तरफ गुटका थूका। इसी बात को लेकर विवाद हुआ।