पोटका के विधायक संजीब सरदार ने क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ और सुझाव सुने।जनता से सीधा संवाद,समस्याओं का समाधान मूलमंत्र के साथ पोटका विधायक संजीब सरदार ने नागरिकों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की। जिन मामलों का समाधान मौके पर संभव था, उनका तुरंत निस्तारण किया गया। वहीं शेष समस्याओं को संबंधित विभागीय अधिकारियों तक पहुँचाने के निर्देश दिए गए।