हिंडौन के महताब पुरा में आपसी विवाद में हुए झगड़े में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल युवक अल्लानूर निवासी पदमपुरा हाल निवासी मेहताब पुरा ने गुरुवार शाम 4:00 बजे बताया कि वह और उसकी पत्नी खेत कर काम कर रहे थे, तभी धाकड़ पोठा निवासी हरिओम ने खेत पर पहुंचे और उसके साथ मारपीट कर दी।