थाना थान खम्हरिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए गोंडवाना भवन के पीछे में जुआ खेल रहे जुआरियों पर कार्यवाही करते हुए जुआ एक्ट के एक प्रकरण में चार जुआरियों को गिरफ्तार कर 3160 और 52 पत्ती ताश जप्त की है। पुलिस ने दामेन्द्र सिनहा उम्र 20वर्ष,02.गुलशन सिन्हा उम्र20वर्ष,03.नितिन सिन्हा उम्र 21वर्ष,4.ललित सिंह उम्र52वर्ष, सभी निवासी खम्हरिया ।