दरअसल घटना तिलहर नगर के मोहल्ला बहादुरगंज की है। बताया जा रहा है कि राकेश नाम का सफाई कर्मचारी मोहल्ले में कूड़ा उठा रहा था। तभी मोहल्ले का ही दिलशाद नाम का युवक अपने निर्माणाधीन मकान का मालवा उठाने के लिए सफाई कर्मचारी पर दबाव बनाने लगा। सफाई कर्मचारी राकेश ने मलवा उठाने से इनकार कर दिया। आप है कि इसके बाद दिलशाद नहीं घर की महिलाओं के साथ मारपीट।