भारी बरसात ने बराड़ा क्षेत्र में हालत बत्तर हो गए हैं । खंड के गांव दहिया माजरा में भारी बरसात के चलते एक मकान की छत गिर गई जब छत गिरी तो परिवार छत के नीचे ही मौजूद था छत गिरती देख परिवार एकदम बाहर भाग और अपनी जान बचाई इस हादसे में परिवार के कुछ लोगों को हल्की चोट आने की भी बात कही जा रही है