गड़हनी आर डी एम हाई स्कूल के बाहर खड़ी हीरो स्प्लेंडर बाइक शनिवार के दोपहर में चोरी हो गई। बाइक बालबांध निवासी शशिकांत शर्मा का था। चोरी होने के बाद पीड़ित ने गड़हनी थाना में शनिवार के शाम 6 बजे आवेदन देकर करवाई करने की गुहार लगाया है। पीड़ित ने बताया कि मैं स्कूल के बाहर गाड़ी खड़ी कर परीक्षा संबंधित जानकारी लेने गया था जब बाहर आया तो बाइक नहीं थी।