सरैयाहाट/ सरैयाहाट थाना पुलिस ने शुक्रवार 2:00 पीएम को सरैयाहाट थाना कांड संख्या 133/ 2025 दिनांक 29/ 8 /2025 धारा 115 (2),118(1),351(2),(3),109,3(5) के प्राथमिकी कि अभियुक्त नुनदेव यादव उर्फ नंदलाल यादव उम्र करीब 40 वर्ष पिता स्वर्गीय चेतन यादव ग्राम जो जोकेला थाना सरैयाहाट जिला दुमका को गिरफ्तार कर न्यायिक रियासत के बाद जेल भेजा गया ।