खबर तारुन ब्लॉक के पीछे स्थित सरकारी नलकूप की है, जहां नलकूप खंड अयोध्या के गौरवशाली 200 वर्ष पूरे होने पर किसान चौपाल का आयोजन किया गया, बुधवार की दोपहर में पहुंचे इंजीनियर SP मौर्य मुख्य अभियंता नलकूप एवं जल संसाधन विभाग का बुके देकर अवर अभियंता हेमंत वर्मा सहित ने स्वागत किया । मुख्य अभियंता ने मौजूद कर्मचारियों के साथ नलकूप पर पौधारोपण किया।