बंगरा बंगरी निवासी हरिशंकर पुत्र दीनदयाल राय ने कहा कि साहब सेक्टर नंबर 741 पर रास्ता निर्माण के दौरान पानी निकासी के लिए रास्ता बंद हो जाने से रवि की फसल बोने वाले किसानों को नुकसान होगा | क्योंकि बिना पानी के फसल हो पाना मुश्किल है व्यक्ति ने आज शुक्रवार को समय 4 बजे ज्ञापन उपजिलाधिकारी टहरौली गौरव आर्य को देकर न्याय कि गुहार लगाई है |