सब्जी मंडी सतना में विगत कई दिनों से सट्टा पर्ची काटने की शिकायतें स्थानीय जनो के द्वारा सिटी कोतवाली थाना में की जा रही थी।जिस शिकायत की बिना पर राजेश चौधरी,जुगराज कुशवाहा,बबलू गुप्ता,शारदा प्रसाद नामदेव व अन्य आरोपियो को किया गिरफ्तार।उक्त कार्यवाही को थाना प्रभारी की अंगुआई में पुलिस दिया अंजाम नगदी व सट्टा पर्ची हुई बरामद।