गुरुवार को करीब 2 बजे देहात पुलिस रोहना में हुए अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है। दरसल पत्नी सेवन्ती ने ही अपने पति राजू धुर्वे की प्रताड़ना से तंग आकर हत्या कर दी थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी सेवंती बाई ने कि मेरे बच्चे बीमार हैं। उनके इलाज के लिए खेत मालिक से रु500 उधार लिए थे। इन रुपयों से पति ने शराब पी ली और फिर बीती रात में मारपीट की।