कल्जीखाल ब्लॉक के अगरोड़ा डांग गांव में गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है। बीते कुछ हफ्तों में ही गुलदार 4 से 5 मवेशियों को अपना शिकार बन चुका है। जिसमें से ज्यादातर दुधारू गाय शामिल थी। गुलदार की धमक से गांव में दहशत का माहौल भी बना हुआ है। मामले में ग्राम प्रधान गुंजन बिष्ट ने डीएफओ गढ़वाल वनप्रभाग को एक ज्ञापन सौंपा।