बड़का राजपुर आदर्श नगर में मंगलवार को एक प्रसूता की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई, जिससे जच्चा और बच्चा दोनों को नहीं बचाया जा सका। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई। मृतका की पहचान सुरेंद्र तत्वा की बहू शांति देवी के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, शांति देवी की तबीयत प्रसव के दौरान अचानक बिगड़ गई।