गोला प्रखंड में बिजली विभाग ने आज बकाएदारों पर बड़ी कार्रवाई की। सहायक अभियंता और कनीय अभियंता के निर्देश पर बुधवार को छापामारी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पाँच हजार रुपये से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गई। वहीं विभाग ने मौके पर ही 1 लाख 32 हजार 235 रुपये का बकाया वसूल किया।