बयाना उपखंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। शुक्रवार को सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर जारी रहने से लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित रही। शहर की गलियां और सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। नाले-नालियां उफान पर आ गए, जिससे पानी घरों और दुकानों तक घुस गया।