रविवार को वन परीक्षेत्र अधिकारी मनासा को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम माता रुंडी परदा के शासकीय कुएं के अंदर अजगर है,तुरंत मामला संज्ञान में लेते हुए रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा ,रेस्क्यू टीम ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को कुएं से सुरक्षित निकालकर रेस्क्यू किया जिसे प्राकृतिक पर्यायवास जंगल क्षेत्र में छोड़ा गया ।