मूसलधार वर्षा के चलते सुंदरनगर के बांनगलु चाय का डोहरा संपर्क मार्ग पर भारी भूस्खलन होने से वाहनों के पहिये थम गए, जिससे लोग जान जोखिम में डालकर भारी बरसात में सड़क से गुजर रहे है।एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने सोमवार दोपहर 12 बजे बताया कि उन्हें संपर्क मार्ग बंद होने की सूचना मिली है ,विभाग बहाल करने में जुटा है।उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की है।