बांदा के तिंदवारी क्षेत्र के जमुआ गांव का रहने वाला एक कैलाश नाम का ग्रामीण शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंचा। जहां पर इसने पैलानी तहसील क्षेत्र के पिपरहरी गांव में स्थित जमीन में चिल्ला क्षेत्र के पलरा गांव के रहने वाले एक सुशील तिवारी नाम के व्यक्ति के द्वारा चकरोड डालने का आरोप लगाते हुए एसपी को शिकायती पत्र दिया। इसने बताया कि पिपरहरी गांव में मेरी जमीन है।