सोलन के मोहन पार्क के समीप शनिवार शाम 5:00 बजे एक हादसा पेश आया है जहां पर मोहन पार्क के साथ लगी पिकअप को जब ड्राइवर आगे कर रहा था तो अचानक से उसका ब्रेक फेल हो गया और महिंद्रा धीरे-धीरे पीछे की ओर जाने लगी और खाई में जाने से बाल बाल बच गई गनीमत यहां रही कि महिंद्रा नीचे नहीं गई और सड़क और खाई के बीच में जाकर लटक गई अगर महिंद्रा खाई में जा गिरती तो बड़ा हादस