जिले के चौसा रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर दो यात्री ट्रेन से गिरकर जख्मी हो गए हैं. जिन्हें स्थानीय लोगों ने चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज करने के लिए पहुंचाया. जहां गंभीर रूप से जख्मी यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना गुरुवार की संध्या 5:40 की बताई जा रही है. स्थानीय लोगो ने दोनो जख्मी को पीएचसी पहुंचाया.