डीएसपी संदीप शर्मा ने आज सोमवार दोपहर 12 बजे जानकारी देते हुए कहा कि विगत रात करीब 3 बजे एक ट्रक दाड़लाघाट के छामला के पास सड़क पर पलट गया। ट्रक पलटने पर उसमें सवार ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। चालक की पहचान 21 वर्षीय अर्पित पुत्र अनिल निवासी नमहोल,ज़िला बिलासपुर हुई है। शव का आज अर्की अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है ।