सिकंदरा झींझक मार्ग स्थित जसापुर मोड़ पर बुधवार को करीब 10बजे बाइक और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार जगन्नाथपुर निवासी दीपक और जिगना का पुरवा निवासी एक किशोर घायल हो गया। दोनों को आसपास मौजूद लोगों ने हवासपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर दिलीप सक्सेना उपचार शुरू किया।