नूंह जिले में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल की शुरुआत हुई है। जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार ने आरएफ (रैपिड फोर्स) सेंटर, इंडरी में एक विशेष पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं पौधे लगाकर पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर 'पर्यावरण बचाओ' का संदेश दिया।