आवारा मवेशियों को लेकर पब्लिक ऐप पर प्रकाशित की गई खबर का बड़ा असर सामने आया है। गुरुवार की शाम एसडीएम त्रिलोचन सिंह गौड़ ने तहसील में राजस्व और ग्राम पंचायत की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सड़कों पर डेरा जमाए बैठे मवेशियों को हटाने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश ग्राम पंचायत को दिए हैं। एसडीएम ने कहा कि, आवारा मवेशी छोड़ने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाए।