शुक्रवार को रात में कानवनके नयापुरा से चोरी हुई वहां एमपी 09 4268 की तलाश पुलिस पर छोड़ने की बजाय वाहन मालिक ने खुद ही की अपने साथियों के साथ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मध्यप्रदेश से राजस्थान के बूंदी पहुंचे जहां बूंदी आरटीओ पुलिस की सहायता से बूंदी शहर के होटल हला एंड रेस्टोरेंट के बाहर वाहान व आरोपियों को पकड़ा हुआ।