टीएसपी क्षेत्र धरियावद में ग्राम पंचायत अम्बाव में रीको पॉइंट की स्थापना को लेकर आज क्षेत्रीय विधायक धरियावद थावरचन्द डामोर ने सदन में मुद्दा उठाया है। जिसमे बताया कि बिना ग्राम सभा की मंजूरी के ग्राम पंचायत अम्बाव में रीको पॉइंट स्तापित किया जा रहा है। इससे वहां के किसानों को जमीन से बेदखल किया जाएगा। क्षेत्र धरियावद में लोगो को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।