रायसेन जिले के जैतगढ़ के पास बम्होरी से देवनगर को जोड़ने वाली पुलिया की हालत महज़ तीन महीने में ही बदतर हो गई है। हालात ये हैं कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पुलिया की सतह जगह-जगह से टूट चुकी है, किनारे उखड़ गए हैं और दरारों ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि घटिया निर्माण के कारण पुलिया आज यात्रियों के लिए जानलेवा।