बीएनएमयू में हाल ही में सामने आए दो मामलों को लेकर अभाविप ने विश्वविद्यालय प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को प्रेस वार्ता में प्रदेश सहमंत्री समीक्षा यदुवंशी, विभाग संयोजक सौरभ कुमार और जिला संयोजक नवनीत सम्राट ने कहा कि विश्वविद्यालय की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले इन मामलों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई जरूरी है।