नगर बुधवार को गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू अगलिया की गन से गुंजन मन हो रहा है आज गणेश जी को भक्ति भाव के साथ नगर के तालाबों में विसर्जित किया जा रहा है । शाम 4:00 बजे दतिया नगर की करण सागर तालाब में गणेश प्रतिमाओं विसर्जन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की श्रद्धालु डीजे की धुन पर भक्ति गीतों पर नाचते करण सागर तालाब पहुंचे यहां आरती कर विसर्जन किया.