गढ़ी विधान सभा के वनाला गांव मे ग्रामीणों द्बारा पिछले सवा माह से चल रहे बाबा रामदेव मंदिर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के तहत अखंड ज्योत कार्यक्रम का समापन सोमवार शाम 6 बजे किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तलवाड़ा प्रधान निर्मला मकवाना रही। तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता प्रकाश तेली तेजपुर और सूरजमल मकवाना रहे।