शाजापुर जिले में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे एक सड़क हादसा हुआ। ग्राम बंजारी और टिटोडी के बीच एक महिला मोटरसाइकिल ,से गिरकर घायल हो गई।महिला अपने पति जावेद,दो बच्चों के साथ मक्सी जा रही थी। हादसे का कारण महिला का बुरखा था,जो बाइक के पिछले पहिए की चैन स्प्रॉकेट में फंस गया।इस दौरान महिला के पैर में गंभीर चोट आई।हालांकि,बाइक चला रहे पति व दोनों बच्चे सुरक्षित ।