गंजबासौदा में श्वेतांबर जैन समाज ने पर्यूषण पर्व के मौके पर शनिवार को पालकी यात्रा निकाली। गांधी चौक स्थित मंदिर से शुरू हुई यात्रा गाजे-बाजे और भजन-कीर्तन के साथ आगे बढ़ी। समाज के पुरोहितों के मार्गदर्शन में यात्रा चाचा वाली गली, चांदसी अस्पताल, सदर बाजार होते हुए गांधी चौक तक पहुंची। महिला मंडल की सदस्यों और बालिकाओं ने गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी।