लगातार बारिश के चलते भिकियासैण -भतरोंजखान मोटर मार्ग पर चौनलिया,सिनौड़ा,रापड़ के समीप मलवा व पेड़ गिरने से काफी देर तक यातायात बाधित रहा।मंगलवार साढ़े 4 बजे के आसपास जानकारी मिली है।मार्ग बाधित रहने से पर्वतीय व मैदानी क्षेत्र को आने जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।जेसीबी मशीन की मदद से सड़क खोली गयी।