चक्रधरपुर रेल मंडल के घाघरा रेलवे स्टेशन पर हो भाषा की बारंग क्षितिलिपि में लिखे स्टेशन बोर्ड के नाम हटा दिए जाने के विरोध को लेकर गुरूवार दिन के तीन बजे आदिवासी हो समाज महासभा केंद्रीय कमेटी की ओर से चक्रधरपुर में रैली निकाली गई। इस मौके पर आदिवासी हो समाज महासभा केंद्रीय कमेटी के पतोर जोंको, नीमा लुगुन, श्रीराम सामड, मथुरा गागराई,दोराई हांसदा मौजूद थे।