लालबर्रा रोड पर स्थित ग्राम खारी और खीरी के बीच एक मोटरसाइकिल, साइकिल को टक्कर मारकर अनियंत्रित हो गई। इस सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार किसान और मोटरसाइकिल सवार युवक दोनों घायल हो गए. जिसमे किसान चूरन लाल पिता मक्खन लाल नगप 60 वर्ष ग्राम खोंगाटोला निवासी और मोटरसाइकिल सवार युवक हेमराज पिता कन्हैयालाल सोनवाने 27 वर्ष ग्राम सालई थाना लालबर्रा का निवासी बताया।