थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम नें रूपये छीनने की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी तरुण उर्फ़ सीदी पुत्र अजीत निवासी खातियों वाली गली मैंन बाजार गोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।गिरफ्तार आरोपी से छीने गये रुपयों से 7 हजार 200 रूपये भी बरामद कर लिये गये हैl गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भ