थाना टूण्डला क्षेत्र हजरतपुर रोड जाफर गढ़ी कट के पास गुरूवार-शुक्रवार मध्य रात्रि डेढ़ बजे करीबन एक डीसीएम की डम्फर से टक्कर हो गयी। जिससे डम्फर सवार दो अज्ञात लोगों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। जहां दोनों शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।