मडावरा में तैनात स्वास्थ्य तैनात स्वास्थ्य कर्मी ने एक व्यक्ति पर मंगलवार को दोपहर 1बजे आरोप लगाया है कि उसने एक व्यक्ति से मां के इलाज के लिए 8लाख 30 हजार रुपये उधार लिये थे। जिसकी गारण्टी के तौर पर दो चैक देकर एग्रीमेन्ट लेटर लिखा था रुपये वापिस करने के बाद उक्त व्यक्ति ने चैक वापिस कर दिये लेकिन एग्रीमेन्ट लेटर वापिस नहीं किया और दोवारा रुपये मांग रहा है।