बीकानेर के ज्योतिषी के सुसाइड मामले में बहन ने श्रीकोलायत थाने में मृतक की पत्नी, सास, साले और ताऊ सहित कुल चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई गई है।घटना की सूचना पर मृतक महावीर जैन की बहन प्रियंका जैन हैदराबाद से बीकानेर पहुंची। शिकायत में कहा कि उसकी भाभी नम्रता, भाभी के भाई विनायक जैन, मां मधुबाला, ताऊ रत्नचंद्र जैन पर आरोप लगाया।