राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएस बिट्टा पहुंचे सुमेरपुर,सुमेरपुर के नीलकंठ मंदिर से पाली प्रशासन ने की अगवाई कृषि मंडी के पास पिंकू शा वह नंदू भाई आस्था ने बिट्टा साहब का माला पहमाकर गर्मजोशी से किया स्वागत,सोमवार करीब 3:00 बजे एमएस बिट्टाने जानकारी देते हुए बताया कि कश्मीर हमारा था और अब जल्द ही पीओके भी भारत का हिस्सा होगा।