पालिका हॉल में शुक्रवार को नव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष पंकज आर्य समेत सभी नवनिर्वाचित सभासदों ने शपथ ली। एसडीएम बीसी पंत ने करीब दो बजे नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष को शपथ दिलाई। पालिकाध्यक्ष ने सभासद किशन अधिकारी, नाजमा खान, तुलसी देवी, सपना कुमारी, संजय जोशी, विनोद तिवारी, मुकेश कुमार को शपथ कराई।