खुदागंज। अभवपुर गांव में शनिवार रात घरारा नदी से अवैध खनन कर लौट रही ट्रैक्टर ट्राली ने 14 वर्षीय शित सिंह पुत्र बलबीर सिंह को कुचल दिया। शिय सिंह घर के बाहर बैठा था, तभी तेज रफ्तार ट्राली ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्राली हरदेनी देहात माली की ओर से आ रही थी। हादसे के बाद ट्रॉली का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्राली को जब