शनिवार की शाम लगभग सात बजे लोगों ने बताया कि उनके मोहल्ला दरबार और गुलशन नगर में पिछले करीब आठ घंटे विद्युत आपूर्ति नहीं है, जिस कारण सैकड़ों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घरों में बैटरे—इनवर्टर भी जवाब दे गए हैं। बिजली नहीं होने के कारण पानी की किल्लत भी महसूस हो रही है। शाम होने के साथ ही अंधेरा भी हो रहा है।