बभनी थाना क्षेत्र के परसा टोला तिराहे पर स्थित बाजार में शुक्रवार दोपहर लगभग 2:30 बजे एक किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। अगलगी की घटना में दुकान में रखा लाखो रुपये का सामान जल गया। आग बुझाने के प्रयास में दुकान मालिक 45 वर्षीय राजेश कुमार, उनकी पत्नी 40 वर्षीय संपत देवी और पुत्र अरविंद तीनों झुलस गए।