सोनबरसा बाजार में मालती देवी के आरा मशीन और रामपुर बुजुर्ग में स्थित दुर्गा मद्धेशिया के आरा मशीन पर अवैध लकड़ी के चिरान की सूचना पर वन विभाग के एसडीओ डॉक्टर हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में उप क्षेत्रीय वन अधिकारी रामधारी व सूरज शर्मा ने वन विभाग के टीम के साथ छापेमारी कर आरा मशीन पर भारी मात्रा में अवैध सकू का लकड़ी और इसके चरण को बरामद किया