भरनो नावाटोली के पास सड़क दुर्घटना में हाठू मदरसे में पढ़ने वाले सुपा गांव निवासी जुल्फान मिर्दाहा का इकलौता पुत्र की मौत हो गई।जबकि गांव की ही एक अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल है भरनो अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना को लेकर गांव के ग्रामीणों द्वार ब्लॉक चौक में सड़क जाम कर दिया गया है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।पुलिस जाम स्थल पर मौजूद है।